बीकानेर के लाडले राकेश ने इस पर्वत को किया फतह

Bikaner's beloved Rakesh has conquered this mountain
Spread the love

बीकानेर। राकेश बिश्नोई ने 30 सितंबर को लेह से निकल के 4595 मीटर की ऊँचाई पर स्थित त्सो मोरीरी भारत की सबसे बड़ी ऊँचाई वाली झील से अपना एक्सपीडिशन शुरू किया। राकेश बिश्नोई ओर उनके साथी सचिन व कुंगा दौरजी द्वारा 5200 मीटर की ऊंचाई पे पहुंच के कैम्प लगाया गया और समिट किया। ये पीक 3 मेंतोक रेंज की पीक में से सबसे ऊँचाई पे है। अल्पाइन स्टाइल में 58 घण्टे में इस पीक को करना एक रिकॉर्ड है। यहां का मौसम बहुत प्रतिकूल एवं चुनौतियों से भरा रहता है। यहां आम आदमी के लिए पहुंचना नामुमकिन के समान है लेकिन राकेश बिश्नोई ने अपनी टीम के साथ इस चोटी को एक इच्छाशक्ति से बहुत कम समय में फतह कर लीया हैं। बीकानेर के रहने वाले राकेश बिश्नोइ दिल्ली में अपना व्यवसाय करते है। उनको शुरू से ही पहाड़ों से लगाव रहा है इसलिए उन्होंने माउंटेनिग को अपने जीवन में जुनून की तरह अपनाया है ओर उन्हें जब भी समय मिलता है वो लगातार अलग-अलग चोटियों की उंचाइयो को अपने कदमो से नाप रहे हैं। राकेश बिश्नोई नेहरू माउंटेनरिंग इंस्टिट्यूट से बेसिक एडवांस ओर सर्च रेस्क्यू की ट्रेनिंग लेने के बाद सतोपंथ पीक 7070 मीटर, कंगयात्से 6200 मीटर , देव टिब्बा 6000 मिटर , माउंट भारद्वाज 6100 मीटर को क्लाइंब कर चुके हैं ओर ये अभियान अनवरत जारी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.