बीकानेर की लाडली केसर तंवर ने किया गौरान्वित

Bikaner's darling Kesar Tanwar made us proud
Spread the love

बीकानेर। सीबीएसई 12 की परीक्षा में केसर तंवर ने 94.06 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। सोफिया स्कूल की छात्रा केसर तंवर पुत्री श्याम तंवर ने, अंग्रेजी में 96, इतिहास में 94, हिन्दी 94 और भूगाल में 96 अंक,अर्थशास्त्र में 93 अंक हासिल किए है। छात्रा केसर में अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता तथा गुरूजनों को इसका श्रेय दिया है। उसने कहा कि उसे नियममित रूप से अध्ययन करना पंसद है। परीक्षा के समय तैयारी तो जरूरी है लेकिन नियमित अध्ययन भी करना जरूरी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply