


बीकानेर। सीकर में आयोजित 65 वी राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा तैराकी प्रतियोगिता में बीकानेर के तेराको ने शानदार प्रदर्शन किया। ट्रेनर नवीन सेवग के सान्निध्य में गई टीम ने दस मेडल प्राप्त किये। पूर्व कोच व दल प्रभारी गिरिराज जोशी ने बताया की आर.एन.आर.एस.वी के छात्र यशवीर सिंह ने एक सिल्वर एक ब्रोज, बाफना स्कूल के छात्र प्रज्ञा मंडन ने एक गोल्ड और एक सिल्वर एक ब्रोंज मेडल, एम एम स्कूल के छात्र पर्वण व्यास ने एक सिल्वर व चिराग चौहान ने एक गोल्ड दो ब्रोंज. राजकीय जवाहर भीनासर के छात्र भानुप्रताप सिंह ने एक गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीत के बीकानेर तैराकी में नया इतिहास रचा है। सभी छात्र ने इसका श्रेय ट्रेनर नवीन कुमार को दिया है। जिन्होंने लगातार 1 महीने पुल बंद होने के बाद भी प्रेक्टिस को चालू रखा।