


बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र निवासी 50 हजार इनामी हार्डकोर अपराधी व रोहित गोदारा गैंग गुर्गे रतन सिंह को सीकर की जीणामाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रतन सिंह अपने साथी बज्जु निवासी मंजूर उर्फ किशन (24) पुत्र अंतरखा के साथ इलाके में फरारी काट रहा था। उसके पास सेे एक लोडेड बंदूक व कार भी बरामद की गई है। सीकर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि दोनों आरोपी बीकानेर में 80 लाख की फिरौती सहित विभिन्न मामलों में वंछित थे। जिनकी एक स्थानीय गैंग मदद कर रही थी। जिसके भी दो सदस्यों मंडावरा निवासी विजय सिंह उर्फ राधेश्याम गुर्जर (32) पुत्र रामदेव सिंह को एक देशी कट्टे व दो जिंदा कारतूस के साथ आंतरी तथा रैवासा निवासी सुभाष गुर्जर (23) को अमरपुरा से गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने रतन सिंह व मंजूर को आवास व वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई थी। एसपी देशमुख ने बताया कि आरोपी सीकर जिले में भी फिरौती की फिराक में थे। पर इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एसपी ने बताया कि रतन सिंह देशनोक का हार्डकोर अपराधी है। जिसके खिलाफ बीकानेर में 80 लाख की फिरौती मांगने व पुलिस पर जानलेवा हमला करने सहित 19 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पर हमले में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी होने के अलावा वह पांच थानों का स्थाई वारंटी है। पूछताछ में सामने आया है कि फिरौती के लिए रोहित गोदारा उसे हर महीने एक लाख रुपए देता था। विजय सिंह उर्फ राधेश्याम भी 20 मुकदमों में आरोपी व दो हजार का इनामी बदमाश है। सुभाष पर 10 मुकदमे दर्ज हैं।
यूं पकड़े गए आरोपी
एसपी ने बताया कि रतन सिंह व मंजूर के कार में बैठकर जीणमाता से गोरिया की तरफ जाने की सूचना जीणमाता थाने के कांस्टेबल रमेश कुमार व प्रेम कुमार को को मिली थी। इस पर थानाधिकारी रिया चौधरी की अगुआई में पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें गोरिया रोड पर दबोच लिया। इसके बाद उनका सहयोग करने वाले विजय सिंह व सुभाष को अलग-अलग कार्रवाई कर पकड़ा गया।