


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। बीकानेर की लाडली की मेहनत इस कदर रंग लाई है कि उसका चयन राजस्थान की फुटबाल टीम में हुआ है। बीकानेर की मगन सिंह राजवी फुटबॉल क्लब की राइट डिफेंस निशा कंवर का चयन राजस्थान की अंडर-17 फुटबॉल टीम में हुआ है। अब निशा नेशनल लेवल पर अपना खेल दिखाएगी। असम में आयोजित हो रही नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान की टीम तमिलनाडु, बंगाल एवं जम्मू कश्मीर से लोहा लेगी। क्लब के भैरूंरतन ओझा ने बताया कि हाल ही में उदयपुर में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा खिलाडिय़ों के चयन हेतु ट्रायल आयोजित किया गया था। ट्रायल में निशा ने अपना बेहतरीन खेल दिखाकर राजस्थान की टीम में जगह बनाई है। ओझा ने बताया कि ढ़िंगसरी गांव में अर्जुन अवॉर्डी मगन सिंह राजवी के मार्गदर्शन में पिछले एक साल से एकेडमी चलाई जा रही है। अब तक एकेडमी के 15 खिलाड़ी स्टेट लेवल पर खेल चुके हैं। वहीं निशा पहली खिलाड़ी है जो नेशनल खेलेगी।