बीकानेर के पावर लिफ्टर उत्तर प्रदेश में दिखाएंगे दमखम

Bikaner's power lifters will show power in Uttar Pradesh
Spread the love

बीकानेर। उत्तर प्रदेश में 17 से 21 मार्च तक होने वाली राष्ट्रीय जूनियर एवं सब जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की टीम रविवार देर रात रवाना हुई। जिला पावर लिफ्टिंग संघ के संयोजक हनुमान प्रसाद पुरोहित ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में रोहित ओझा, प्रवीण मारू, दामोदर रंगा, नरेश रामावत, विष्णु जोशी, दक्ष सिंह चौहान, हनुमान ओझा, महिला वर्ग में राधिका जोशी, ज्योति उपाध्याय, नुपुर पंवार, मुस्कान व्यास, जूनियर वर्ग में देवेन्द्र व्यास, राहुल जोशी, हरप्रीत सिंह सिद्धू तथा महिला वर्ग में नर्बदा सैन इस प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान सबजूनियर टीम का प्रशिक्षक के रूप में नेतृत्व आशीष ओझा करेंगे। टीम सदस्य एवं कोच रविवार को रवाना हुए। इस दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवजी छंगाणी, पार्षद दुर्गादास छंगाणी तथा उम्मेद रंगा मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply