


बीकानेर। देश के नोएडा में 26 मार्च से आयोजित होने जा रही दो दिवसीय ऑल इण्डिया बैडमिंटन प्रतियोगिता में दमखम दिखाने के लिए बीकानेर से खिलाडिय़ों का दल रवाना हुआ है। कोच विष्णु सुथार व जे पी व्यास के नेतृत्व में रवाना हुए इस दल में अलग अलग आयु वर्ग के खिलाड़ी है। जिसमें भुनेश ओझा, काव्या स्वामी, अभिषेक, भुनवेश व्यास, लोकजीत, ईशान, माधव, विधि, दिव्यांशु जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता नोएडा में 26 व 27 मार्च को हो रही है।