


बीकानेर। जिले के लूनकरणसर में सडक़ किनारे खड़ी एक टै्रक्टर ट्रॉली में बाइक टकरा गई। जिससे इस हादसे में बाइक पर दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को लूनकरणसर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें बीकानेर रैफर किया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 35 वर्षीय घनश्याम पुत्र मानाराम नायक व 23 वर्षीय प्रभुदयाल पुत्र सावता राम घायल हुए है। यह हादसा लूनकरणसर में सहजासर के पास हुआ है।