




बीकानेर। जिले के नोखा थानान्तर्गत एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से बाड़मेर जा रही गाड़ी के आगे बाइक पर सवार एक युवक चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में रासीसर निवासी मनीराम प्रजापत की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा में तैनात आरपीएफ स्टाफ ने मृतक का शव अस्पताल रखवाया। रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।