


बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अर्जुनसर की तरफ एक टे्रलर ने बाइक सवार को टक्कर मारी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे सूरतगढ़ से महाजन की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 50 फीट उछल कर सड़क के किनारे एक बाड़ में गिर गया। वहीं मोटरसाइकिल ट्रेलर के टायरो में फंस गई। घटना स्थल पर ग्रामीणो की भीड़ जमा हों गई। भीड को देखकर ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने व्यक्ति को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। मृतक बाइक सवार की शिनाख्त बिहार के चंपारण निवासी ३० विनय कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पास बेग में मिस्त्री का सामान मिला है। पुलिस मृतक बाइक सवार के बारे में जांच पड़ताल कर शिनाख्त के प्रयास कर रही है।