राह चलती युवतियों को बाइक सवार ने मारी टक्कर, युवतियां घायल

Bike rider hit the girls walking on the road, the girls were injured
Spread the love

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में कितासर के पास सडक़ पर चलती दो युवतियों को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवतियां घायल हो गई। उपचार के लिए श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जाता है कि कितासर के पास लिंक रोड पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिससे दोनों युवतियां घबरा गई और बाइक से टकरा गई है। गरीब सेवा संस्थान की एंबुलेंस मौके पर पहुंची व सेवादार दोनों चोटिल युवतियों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया है। दोनों को चोटें आई है और दोनों युवतियां किलासर निवासी है तथा बाइक सवार भी कितासर निवासी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.