


बीकानेर। शहर के अंबेडकर सर्किल पर भर्ती परीक्षा देने आए युवक का बाइक सवार तीन युवक मोबाइल छीन कर भाग गए। घटना सरेराह दिन-दहाड़े हुई। पीडि़त ने संबंधित थाने में शिकायत भी की है। जानकारी के अनुसार, रतनगढ़ निवासी श्याम सिंह पुत्र रमेन्द्र सिंह चारण छह बजे आंबेडकर सर्किल पर बस से उतरा था। उन्होंन परिचित को फोन करने के लिए पेंट की जेब से जैसे ही मोबाइल निकाला, तभी एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवक आए और झपट्टा मार कर मोबाइल छीन ले गए। वह कुछ समझ पाता, तब तक वे भीड़ में गायब हो गए। उसने किसी तरह बीकानेर में रहने वाले अपने परिचित को इस संबंध में सूचना दी। बाद में संबंधित थाने में लिखित शिकायत करने भी गया, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं कर उसे टरका दिया। पीड़ित श्याम ने बताया कि गुरुवार को उसकी दिल्ली पुलिस भर्ती की परीक्षा थी। मोबाइल में उसके सभी जरूरी दस्तावेज थे।