


बीकानेर। मोबाइल पर बात करते सडक़ पर पैदल चल रहे व्यक्ति के हाथ से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन ले गए। घटना 30 जुलाई को माताजी मंदिर के पा सूरसागर की है। इस संबंध में दासौड़ी उतरादा बास, पुलिस थाना हंदा निवासी नत्थूदान पुत्र आसुदान ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 30 जुलाई की सुबह वह सूरसागर करणी माता मंदिर से आगे जूनागढ़ की तरफ मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था। इस दौरान पीछे से मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति हुए जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ था। उन्होंने झपटा मार उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और वहां से भाग गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।