


बीकानेर। बीकानेर में बदमाशों का खौफ इतना अधिक हो गया है कि अब तो घर से बाहर निकलते वक्त भी सोचना पड़ रहा है। पिछले दिनों लालगढ़ क्षेत्र में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाश एक युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन फरार हो गये थे और अब रोशनी घर चौराहा क्षेत्र से मोबाइल पर बात करते हुए चल रहे युवक के हाथ से मोबाइल छीन बाइक सवार के फरार होने का मामला सामने आया है। हालांकि यह वाक्या 7 नवम्बर देर रात का बताया जा रहा है। किंतु वारदात तो हुई है। पुराना रोशन घर खरनाड़ा मोहल्ला निवासी राजेश कटारिया ने इस आशय की रिपोर्ट सदर पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वह रात को तकरीबन पौने बारह बजे वह कमला कॉलोनी से अपने मोबाइल पर बात करते हुए पैदल ही खरनाड़ा मोहल्ले की ओर जा रहा था। इतने में मोटर साइकिल पर सवार होकर आये तीन बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।