ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ महंगा

Spread the love

बीकानेर। ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर अब डीएल बनवाना महंगा हो गया है। ट्रैक पर टू और फॉट व्हीलर का ट्रॉयल देने वाले आवेदक को अब 250 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। फीस में बढ़ोतरी ट्रैक के यूजेज चार्जेज के रूप में आवेदकों से वसूल की जाएगी। बढ़ी हुई फीस प्रदेश के 12 जिलों में लागू होगी, क्योंकि यहां पर ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट के लिए तीन साल पहले ट्रैक बनाए गए थे। बीकानेर व सीकर में निर्मित ट्रैक का कांट्रेक्ट पूरा हो चुका है। बाकी जगहों पर अगस्त तक कंपलीट हो जाएगा। डीटीओ अक्षय बिश्नोई ने बताया कि टू व्हीलर के लाइसेंस के लिए 100 और फॉर व्हीलर के लाइसेंस के वास्ते 150 यानि दोनों व्हीकल के लाइसेंस के 250 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। अभी परमानेंट लाइसेंस के लिए पुरुष से एक हजार और महिला से 900 रुपए लिए जाते हैं। वहीं लर्निंग लाइसेंस के लिए पुरुष को 350 और महिला को दो सौ रुपए फीस देनी होती है। गोरतलब है कि फर्म ने बीकानेर, सीकर, डीडवाना, पाली, जोधपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, कोटा, चितोडगढ़, उदयपुर व झालावाड़ में वर्ष 2021 में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक का निर्माण किया था। 23 अगस्त तक सभी जगहों पर ट्रैक का कांट्रेक्ट पूरा हो जाएगा। फिर वहाँ भी बढ़ी हुई फीस लागू होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.