भाजपा किसान मोर्चा का व्यापारियों व किसानों से संवाद

Spread the love

बीकानेर कृषि अनाज मंडी में आज भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री प्रदेश प्रभारी राम नरेश तिवाड़ी ने किसानों और व्यापारियों से संवाद स्थापित किया व्यापारी भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने मंडी व्यापारियों व किसानों का परिचय करवाया व्यापारी वर्ग जीएसटी को लेकर भारी असुविधा का जिक्र करते हुए कहा की मोदी सरकार जीएसटी में सरलीकरण जल्द करे इससे हर व्यापारी परेशान है सबसे ज्यादा जीएसटी व्यापारी देकर सरकार का खजाना भरता है किसानों ने सरसों चना समर्थन मूल्य से नीचे बिकने की बात कही जिससे किसानों को कम दाम में अपनी फसल बेचनी पड़ती है केंद्र सरकार जब भी समय सीमा लगाए पहले किसान वर्ग से बात करे राष्ट्रीय मंत्री राम नरेश तिवाड़ी ने व्यापारियों को आश्वाशन दिया आपकी बात सरकार तक पहुंचा कर समाधान किया जाएगा तिवाड़ी ने 9 साल बेमिसाल मोदी सरकार को उपलब्धियों का जिक्र किया और बताया व्यापारियों और किसानों के हित में 2014 से लेकर अब तक सरकार ने सभी जिंसो की एमएसपी डबल कर दी भंडारण में वेयर हाउस व्यापारी बनाए सरकार इसमें सब्सिडी दे रही है 2014 से पहले हमारे देश की जीडीपी 12 प्रतिशत थी आज हम 5 प्रतिशत पर आ गए है भारत पूरे विश्व में आगे बढ़ रहा है आज हर वस्तु का भारत में निर्यात बढ़ा है भारत खद्यान में आत्म निर्भर बना है आप सभी व्यापारी किसान वर्ग से आग्रह है 2023, 2024 में राजस्थान और केंद्र में भाजपा सरकार बनाए इस अवसर पर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने सभी का स्वागत किया जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में महेश मुंड, मोतीलाल सेठिया, बृजमोहन अग्रवाल, भागीरथ ओझा, दिनेश जैन, महेश चावला, मानक सोनावत्त, हनुमान पुरोहित, नरेश डागा, गुड्डू भाई, सुशील संचेती, राम मोहता, प्रभुराम चौधरी, संजय तलवाड़ी, शांति बुच्चा, गोपालराम आदि उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.