


अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। प्रदेश की सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में विकास के दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर बीकानेर शहर की इन्द्रा कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अनियमितताएं हालात कुछ और ही बयां कर रहे है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक, स्टॉफ व नि:शुल्क दवाईयों को लेकर आमजन में भारी आक्रोश है। जिसके चलते मंगलवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तियां के नेतृत्व में इन्दिरा कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला जड़ दिया। चिकित्सा अधिकारियों और प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाइयों की पूरी उपलब्धता और चिकित्सा स्टाफ की स्थाई नियुक्ति नहीं होती है ताला नहीं खोला जाएगा।