भाजपा अल्पकालीन विस्तारक मंडलों के लिए रवाना मंडल अध्यक्षों के साथ मोदी सरकार की योजनाएं घर घर पहुंचाएंगे

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर भारतीय जनता पार्टी संभाग कार्यालय में आज शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में अल्पकालीन विस्तारको व मंडल अध्यक्षों की बैठक की गई।
27 जून को भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विस्तारको के सम्मेलन में भाग लेकर बीकानेर शहर के 10 मंडलों के लिए 10 विस्तारक चंडीगढ़ से आज बीकानेर पहुंचे बीकानेर आगमन पर विस्तारको और मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारी, मंडल पालकों की बैठक रखी गई।भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने बताया राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रत्येक मंडल पर एक विस्तारक जिसके तहत बीकानेर शहर के 10 मंडलों पर 10 विस्तारक अल्पकालीन साप्ताहिक प्रवास पर रहेंगे जिसके लिए प्रत्येक मंडल अध्यक्ष के साथ एक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता को पालक नियुक्त किया गया है उनके मार्गदर्शन में एक युवा सहयोगी उनके साथ रहेगा जो शक्ति केंद्र संयोजकों, बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में हुए विकास की योजनाओं को लेकर घर घर संपर्क करेंगे व सेवा गतिविधियां और लाभार्थियों से मिलकर उनके अनुभव भी आमजन से साझा करेंगे विजय आचार्य ने विस्तारको का बीकानेर में स्वागत करते हुए कहा विस्तारक का मतलब काम का विस्तार करना है जिस विश्वास से राष्ट्रीय नेतृत्व ने आपको यहा भेजा है प्रत्येक कार्यकर्ता को आपके अनुभव का लाभ मिलेगा इसके बाद सभी विस्तारको को मंडलों के लिए रवाना किया। बीकानेर शहर में कप्तान, सुभाष कुमार, समीर, फकीर, अभिनव शर्मा, बबलू, रोहन सिंह, अमित, शिवेंद्र को विस्तारक लगाया है। भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, शिव पांडिया, दाऊ जी, राधेश्याम सोनी, बंसी लाल तंवर, घनश्याम लोहिया, नारायण गुलगुलिया, रामकुमार व्यास, मांगू सिंह मांगलिया, विजय शर्मा को मंडल पालक लगाया गया है। आज की बैठक में शहर जिला महामंत्री अनिल शुक्ला, नरेश नायक, मंडल अध्यक्ष, नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, अनिल हर्ष, दिनेश महात्मा, चंद्र प्रकाश गहलोत, कपिल शर्मा, जेठमल नाहटा, अजय खत्री, विनोद करोल उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.