फर्जी आईडी बनाकर शिक्षा विभाग के अधिकारी को किया ब्लैकमेल, 8 लाख ठगने वाला गिरफ्तार

Blackmail to Education Department official by creating fake ID, 8 lakh cheats arrested
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में महिला के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को ब्लैकमेल करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बदमाशों ने अधिकारी से आठ लाख रुपए भी शातिर तरीके से ठग लिए है। शिक्षा विभाग के सहायक अधिकारी अनिल गोस्वामी ने अब इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पीडि़त की तहरीर पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ठग ने फेक आईडी बनाकर अधिकारी से पैसे ठगे है। जांच अधिकारी एएसआई राकेश मीणा ने बताया कि इस मामले में बंगला नगर निवासी मानसिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपयुक्त आरोपी ने चाहत, नैना और निराली नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई और परिवादी से दोस्ती कर चैटिंग करता रहा। आखिर में आरोपी परिवादी से रुपए की मांग करने लगा। रुपए देने से मना करने पर उसने चैटिंग परिजनों को बताने और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना करने लगा।
दो साल से कर रहा था ब्लैकमेल
पीडि़त के मुताबिक करीब 2 साल से यह सिलसिला चल रहा था। इस दरमियान आरोपी ने करीब आठ लाख रुपए भी ठग लिए। इसके बाद पीड़ित ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर सेल की मदद से फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply