सरेराह युवक के सिर पर वार कर किया लहुलुहान

तफ्तीश करने पहुंचे पुलिस मय जाप्ते के साथ मारपीट, कांस्टेबल की वर्दी फाड़ी
Spread the love

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में शराब के पैसे नहीं देने पर युवक के साथ धारदार हथियारों से मारपीट कर रूपये छिन भागे। जानकारी के अनुसार गुरूवार सायं को हर्षों का चौक निवासी शुभम व्यास जीवणनाथ जी बगेची से दर्शन करके लौट रहा था। इसी बीच ओड्डो-भाटो के मौहल्लें में पीयूष टैन्ट हाउस के पास बीच सड़क पर जस्सू भाट के साथ 5-7 अन्य व्यक्तियों ने शराब के नशे में शुभम की गाड़ी रोक ली और शराब के लिए पैसे मांगने लगे। मना करने पर हाथापाई पर उतर आए और धारदार हथियारों से मारपीट शुरू कर दी और रूपए छीन लिए। युवक के सिर पर वार किया। जिससे वह गम्भीर घायल हो गया। राह चलते लोगों ने युवक शुभम व्यास को जिला अस्पताल सेटेलाईट पहुंचाया। सिर व गर्दन के पीछे 12 टांके आए है। कमर पर भी चोटें आई है। इस मामले में धारा 341, 323, 382 व 143 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जिसकी जांच ओमप्रकाश यादव को सौंपी गई है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply