


बीकानेर। चोरों ने पीबीएम चिकित्सालय परिसर में खड़ी बोलेरो कैम्पर गाड़ी पर ही हाथ साफ कर दिया। पूगल क्षेत्र की आरडी 710 निवासी अब्दुल सत्तार ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस को दी है। जिसमें बताया कि 21 सितम्बर को वह मरीज का इलाज करवाने के लिए पीबीएम चिकित्सालय आए थे। बोलेरो कैम्पर गाड़ी उन्होंने पीबीएम परिसर में ही खड़ी की थी। जिसको अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर अपने कार्य के प्रति फिलहाल इतिश्री कर ली है।