


बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के जसरासर थाने इलाके के मेनसर गांव के पास एक युवक सडक़ पर चल रहा था तभी तेज गति से आई बोलेरों गाडी ने पीछे से टक्कर मारी जिससे युवक सडक़ पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मेनसर गांव में राह चल रहे श्रवण सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत जो सडक़ पर चल रहा था। तभी तेज गति से आई बोलेरो ने मारी टक्कर जिससे उसकी मौत हो गई।