सडक़ किनारे खड़े मां-बेटे को बोलेरो ने मारी टक्कर, दोनों गंभीर घायल

Bolero hits mother and son standing on the roadside, both seriously injured
Spread the love

बीकानेर। जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में सडक़ किनारे बाइक के साथ खड़े मां-बेटे को बोलेरो गाड़ी ने चपेट में ले लिया। जिससे मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है। यह मामला बज्जू से गौड़ जाने वाली रोड पर बीजेएम माईनर के पास हुआ। इस संबंध में फुलासर बड़ा निवासी हरदास राम ने बोलेरो गाड़ी आरजे 21 जीडी 2361 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि बज्जू माईनर से अनुमानित 40 मीटर पहले सडक़ किनारे अपनी बाइक के साथ उसका पुत्र अशोक व पत्नी परमा खड़े थे। तभी अचानक बज्जू की तरफ से तेज रफ्तार से लहराती हुई एक बोलेरो गाड़ी आई और उसके पुत्र व पत्नी सहित बाईक को चपेट में लेते हुए आगे निकल गई। जिससे उसके बेटे व पत्नी को गंभीर चोटें लगी। दोनों के पैरों की हड्डी टूट गई। परिवादी की रिपोर्ट बोलेरों चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.