बीकानेर के हिन्दुवादी नेता दुर्गा सिंह के घर के बाहर खड़ी बोलेरो चोरी, देखे वीडियो

Bolero theft standing outside the house of Bajrang Dal leader Durga Singh, watch the video
Spread the love

अलर्ट भारत समाचार, बीकानेर। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो रहे है कि वह किसी भी तरह की वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे है। चोरी, डकैती, हत्या, दुष्कर्म तथा विभिन्न वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें बीकानेर में बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत के घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई। दिलचस्प बात यह है कि चोरी से पहले वकायदा रैकी की गई। उसके बाद चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी व रैकी दोनों का वीडियो भी सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट शेखावत की ओर से कोटगेट थाने में दी गई है। सामने आए वीडियो में घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी को चोरी करते हुए अज्ञात चोर स्पष्ट नजर आ रहा है। बताया जाता है कि गत 30 जून को बकायदा चोरी की वारदात से पहले तीन युवकों ने दिन में रैकी की थी। जिनके चेहरे ढके हुए थे। दुर्गा सिंह ने बताया कि इस दिन वे जिला कलक्टे्रट ज्ञापन देने के लिए गए हुए थे। किंतु उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में रैकी व चोरी की वारदात कैद हो गई। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक चोरी हुई सफेद रंग की बोलेरो के नम्बर  RJ19 GE 1535 है। गाड़ी के आगे बजरंग दल विभाग संयोजक भी लिखा हुआ है। चोरी की वारदात 30 जून की रात 2 बजकर 35 मिनट पर हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच उप निरीक्षक शंकरलाल कर रहे है।

 

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.