


बीकानेर। इन्दिरा गांधी नहर के पास जिंदा बम मिलने से हड़कम्प मच गया है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने आज सुबह बम को डिफ्यूज कर दिया है। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में इन्दिरा गांधी नहर की 253 आरडी के पास एक जिंदा बम मिला था। इसको लेकर आज सेना के जवानों ने गड्ढा खोदकर बम को डिफ्यूज करने की कार्रवाई की है। बम के डिफ्यूज करने के दौरान आकाश में धूल-मिट्टी का गुब्बार उड़ता हुआ देखा गया। गौरतलब है कि 253 आरडी स्थित एक खेत में मिला था। गौरतलब है कि इसके नजदीक ही फील्ड फायरिंग रेंज है।