जलदाय विभाग की ये लापरवाही कहीं पड़ ना जाये भारी, हादसे को न्यौता दे रहा खुला पड़ा बोरवेल, देखे वीडियो

Borewell lying open inviting the accident, watch the video
Spread the love

बीकानेर। जिले के बंबलू गांव में नोरंगदसर रोड़ स्थित एक बोरवेल है। जो मात्र 6 महीने पहले बना था वो जलदाय विभाग की लापरवाही की वजह से हादसे को न्यौता दे रहा हैं। एसएफआई जिला उपाध्यक्ष ओमसिंह ने बताया की इस बोरवेल से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। साथ ही साथ बोरवेल के ऊपर ढक्कन भी नहीं लगाया हुआ हैं और तार भी खुली पड़ी हुई हैं। जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती हैं और बारिश के समय स्थिति और भी भयावह हो सकती हैं। इस संबंध में विभाग को कई बार अवगत करवाया गया पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है अगर विभाग जल्द से जल्द इस कोई समाधान नहीं करता हैं तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.