


बीकानेर। जिले के बंबलू गांव में नोरंगदसर रोड़ स्थित एक बोरवेल है। जो मात्र 6 महीने पहले बना था वो जलदाय विभाग की लापरवाही की वजह से हादसे को न्यौता दे रहा हैं। एसएफआई जिला उपाध्यक्ष ओमसिंह ने बताया की इस बोरवेल से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। साथ ही साथ बोरवेल के ऊपर ढक्कन भी नहीं लगाया हुआ हैं और तार भी खुली पड़ी हुई हैं। जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती हैं और बारिश के समय स्थिति और भी भयावह हो सकती हैं। इस संबंध में विभाग को कई बार अवगत करवाया गया पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई है अगर विभाग जल्द से जल्द इस कोई समाधान नहीं करता हैं तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी।