


बीकानेर। जहर के सेवन से दंपत्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक सोहनलाल व उसकी पत्नी अन्नू सुरपुरा गांव की ढाणी में रहते थे। जहां रविवार को इन दोनों ने जहर पी लिया। जिसके कारण ढाणी में ये दोनों अचेत हो गए थे। दोपहर को जब इनकी ढाणी कोई पहुंचा तो उसने इनके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन इन दोनेां को पीबीएम चिकित्सालय लेकर आए। जहां तीन घंटे तक जीवन व मौत के बीच जूझते रहे। आखिरकार इन दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि इन दोनों की हाल ही में शादी हुई थी तथा ये दोनों ढाणी में रहते थे। फिलहाल इनकी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन करने में जुटी है।