लापरवाही से डम्पर चलाकर कुचले दोनों पैर, मामला दर्ज

Both legs crushed by careless driving of dumper, case registered
Spread the love

बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक डम्पर चालक ने लापरवाही से डम्पर चलाते हुए एक जने के दोनों पैर कुचल दिए। इस आशय का मामला घायल के भाई रेवंतराम जाट ने थाने में दर्ज करवाया है। दरअसल, मामला 10 दिसम्बर का बताया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने भाई के साथ पैदल ही चुंगी नाके की ओर जा रहा था। आरोप लगाया कि इसी दौरान डम्पर के चालक ने गफलत व लापरवाही से डम्पर को चलाते हुए उसके भाई के दोनों पैर कुचल दिए। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.