


बीकानेर। जहां एक ओर सरकार की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत् लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग गिन्नाणी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर ही कब्जा जमाएं बैठे है। इस पर पहले नोटिस और अब बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई पीरु जी की चक्की के सामने की है। जहां सरकारी जमीं पर चारदीवारी कर रखी थी। इस पर पहले तीन-चार बार नोटिस दिया गया। इसके बावजूद कब्जा नहीं हटाया। जिस पर आज कार्रवाई की गई।