


बीकानेर। खारा स्थित इण्डस्ट्रीज एरिया क्षेत्र में रविवार रात को एक पीओपी कम्पनी में बायलर फटने से धमाके की आवाज से दीवार गिर गई। इसी दीवार के पास काम कर रहा मजदूर उसकी चपेट में आ गया। उसको तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जामसर थाना प्रभारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि पीओपी फैक्ट्री में ही मजदूर रविदास पुत्र धर्मदास काम कर रहा था। रात को अचानक बॉयलर फट गया। पास में दीवार कच्ची थी जो धमाके से गिर गई। रविदास का शव मोर्चरी में रखवाया गया था, जहां से सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम शुरू हुआ।