


बीकानेर। शराब ठेके को निर्बाध रूप से चलाने की एवज में रिश्वत लेते पकड़े जाने वाले आबकारी निरीक्षक व कांस्टेबल को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। जानकारी में रहे कि इन दोनों अपराधियों ने नापासर के रामसर गांव में शराब की दुकान को चलाने की एवज में रिश्वत मांगी जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने आबकारी निरीक्षक रानूसिंह व कांस्टेबल धनपतराम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।