


बीकानेर। अनजान लोगों के साथ संबंध बनाने वालों के साथ धोखे का एक और मामला सामने आया है। यहां फड़बाजार में रहने वाले एक युवक ने जिस अनजान परिवार के साथ रिश्ता किया था, उनकी लडक़ी सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए लेकर फरार हो गई। कोटगेट पुलिस अब फरार दुल्हन को ढूंढने में लगी है। दरअसल, फड़बाजार में रहने वाले नवरतन धोबी ने एफआईआर दर्ज करवाकर छह जनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। नवरतन का कहना है कि उसका विवाह एक लडक़ी के साथ करवाया गया था। ये लडक़ी कुछ दिन तो साथ रही लेकिन बाद में सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए लेकर फरार हो गई। शादी करवाने वाले छह जनों में अधिकांश चूरू के सुजानगढ़ और महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले हैं। सुजानगढ़ के कैलाश धोबी और सलीम ने ही उसे लडक़ी बताई थी। इसके अलावा अमरावती के लक्ष्मीदेवी, सुनीता, लाडनूं का मौले खान और सुजानगढ़ की ही फिरोज बानो ने शादी के लिए प्रेरित किया था। शादी के बाद लडक़ी घर का सामान लेकर चली गई। उसके पास नगद रुपए भी हैं, जो घर रखे हुए थे। कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।