


बीकानेर। नोखा क्षेत्र में इन दिनों सक्रिय हुए चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है। एक के बाद एक चोरी की वारदातों का सिलसिला बुधवार देर रात को भी जारी रहा। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात को चोरों ने संतोषी कटला लखारा चैक स्थित एक दुकान के ताले तोड़े, लेकिन दुकान के अन्दर ताला लगा होने के कारण वे इसमें सफल नहीं हो पाए। गौरतलब है कि नोखा में लम्बे समय से चोर सक्रिय है और दो दिन पहले ही चोरों ने इसी कटले की एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।