10 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड, कपिल मुनि सरोवर लबालब, देखे वीडियो

Broken record of 10 years, Kapil Muni Sarovar overflowing, watch video
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के श्रीकोलायत में कुछ दिनों से लगातार तेज बारिश के चलते कपिल मुनि सरोवर लबालब हो गया। जिससे पानी कपिल मुनि मंदिर तक पहुंच गया। श्रीकोलायत में पिछले दस सालों का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले चौबीस घंटों में यहां हुई रिकॉर्ड 118 एमएम बारिश के बाद मगरे के बर्षाती नदी व नालों से होते हुए श्रीकोलायत स्थित पवित्र कपिल सरोवर में इतना पानी आ गया कि सरोवर में चादर चल गई तथा पानी कपिल सरोवर की सीढिय़ों को पार करते हुए घाटों से होते हुए कपिल मुनि मंदिर की सीढिय़ों तक जा पहुंचा। सरोवर के आसपास बने अधिकांश मंदिरों में पानी पहुंच गया है। गणेश मंदिर, शनिदेव मंदिर, बारह महादेव और पंच मंदिर के अंदर तक पानी आने से अब भक्तों को बाहर खड़े होकर ही पूजा करनी पड़ रही है। आज-कल में फिर से बारिश हुई तो जल स्तर और बढ़ सकता है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.