


बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक जीजा अपनी सगी नाबालिग साली को भगा ले लिया। वारदात से सकते में आये ससुर ने पुलिस के सामने गुहार लगाकर नाबालिग बेटी को बरामद करने और दामाद को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने दामाद के खिलाफ मामला दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार मामला जिले के संगरिया थाना इलाके से जुड़ा है। आरोपी के खिलाफ उसके ससुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़़त ससुर का दामाद संदीप पड़ोसी राज्य पंजाब का रहने वाला है। संदीप एक दिन पहले ही अपनी नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। इसके साथ ही वह करीब 60 हजार रुपयों की नगदी और कुछ जेवर भी चुरा ले गया।
आरोपी ने पत्नी को छोड़ रखा है
संगरिया थानाधिकारी इंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी संदीप के दो बच्चे हैं। संदीप ने अपनी पत्नी को छोड़ रखा है। वह अपने दोनों बच्चों के साथ अपने पिता के पास गांव में रहती है। बताया जा रहा है कि संदीप की अपनी साली से फोन पर बातचीत होती रहती थी। इसी बीच संदीप बुधवार को अपनी ससुराल पहुंचा। उस समय उसकी पत्नी, बच्चे और परिवार के अन्य लोग बाहर गये हुये थे। केवल उसकी नाबालिग साली घर पर थी। इसी मौके का फायदा उठाकर संदीप अपनी साली को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस बात की जानकारी जब ससुराल वालों को लगी तो उन्होंने पहले अपने स्तर पर नाबालिग की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जब उन्हें पता लगा कि संदीप ही उसको भगा ले गया है तो उसका ससुर थाने पहुंचा। वहां उसने संदीप खिलाफ मामला दर्ज कराया।