नशाखोरी के खिलाफ बीएसएफ की कार्रवाई, चार को दबोचा

BSF's action against drug abuse, four arrested
Spread the love

बीकानेर। बीएसएफ ने नशा तस्करी के संदेह में चार युवकों को पकड़कर सोमवार शाम पुलिस के हवाले किया है। हालांकि नशा बरामदगी को लेकर खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस ने इन युवकों से कार व पाकिस्तान नंबर की सिम बरामद करने की पुष्टि की है। ऐसे में इन युवकों पर नशा तस्करी में शामिल होने का संदेह किया जा रहा है। सोमवार शाम को गुरविंदर सिंह पुत्र बूटासिंह निवासी 9 एलपीएम, पुलिस थाना समेजा कोठी, राहुल, जयपाल सिंह और मोहित निवासी अनूपगढ़ को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक छानबीन में यह भी पता चला है कि ये चारों युवक सोमवार को ही दिल्ली से अनूपगढ़ आए थे। बीएसएफ के अधिकारी इनका दिल्ली से ही पीछा कर रहे थे। अनूपगढ़ पहुंचने पर बीएसएफ की टीम ने थाना स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर चारों का अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार समेजा कोठी निवासी युवक ने भागने का भी प्रयास किया। इस पर बीएसएफ के अधिकारियों ने गोली मारने की चेतावनी दी। जिस पर वह रुक गया। इसके बाद उसे काबू कर लिया। आरोपियों से एक कार जब्त की गई है। कार में पाकिस्तान नंबर की एक मोबाइल सिम भी मिली। इसको लेकर पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी गहनता से पूछताछ में जुटे हैं। अनूपगढ़ थाने में पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग, एसआई मोटाराम, एसआई जयप्रकाश व बीएसएफ के अधिकारी देर रात तक थाने में ही पूछताछ में जुटे थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply