


बीकानेर। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आम बजट को लोजपा जिला अध्यक्ष रमजान मुगल ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला बताया है। मुगल ने अपनी प्रतिक्रया मे कहा कि कोरोना आपदा के कारण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे राष्ट्र के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये यह आमबजट सराहनीय है। आमबजट में आर्थिक व्यवस्था का ढांचा प्रस्तुत करते हुए उत्पादन एवं निवेश में वृद्धि, ऊर्जा क्षेत्र का विकास, कृषि सुधारों पर बल, सप्लाई चैन को मजबूती, नई नौकरियों के सृजन, सड़कों के विकास, कृषि को टेक्नोलॉजी से जोडऩे की घोषणाएं स्वागत योग्य हैं।