


बीकानेर। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश बजट 2021-22 जन हितकारी है यह कहना कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व आईपीएस अधिकारी मदन गोपाल मेघवाल का है। अपनी बजट प्रतिक्रिया में मेघवाल का कहना है कि बजट राजस्थान की जनता के विकास का बजट है ओर यह बजट आमजन को राहत के साथ शिक्षा व चिकित्सा सुविधा को बढावा देने वाला है। बजट में नये महाविद्यालय खोलने के साथ-साथ राजकीय विद्यालयों में निशुल्क पाठ्यपुस्तकों के साथ विद्यालय की गणवेश फ्री देना आम मजदूर, गरीब व किसान के बच्चों के साथ सभी तबकों को लाभ मिलेगा। बजट में युवाओं को रोजगार देने के लिए 50000 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा से युवाओं में बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम की घोषणा युवाओं के खेलों के प्रति मनोभाव बढेगा साथ ही चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी कर निकट भविष्य में महामारी जैसी बीमारियों से निपटने के लिए उचित प्रबंधन किया है। यह बजट किसानों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों, वंचितों, शोषितों, पिछड़े वर्गों, आदिवासियों, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का बजट है।