


बीकानेर। बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह गोली चलने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पटेलनगर में नापासर निवासी 19 वर्षीय प्रभूदयाल के गर्दन पर गोली मारी गई है। जिससे वह लहूलुहान हालत में गिर पड़ा। जिसे राहगीरों ने पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सदर शालिनी बजाज,थानाधिकारी महावीर प्रसाद पीबीएम अस्पताल पहुंचे। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने चलाई ओर गोली चलाने का कारण क्या है। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवा दी है और गोली चलाने वालों का पता लगाने में जुट गई है।