




बीकानेर। बीकानेर में चोरी की बढ़ती वारदातों पर विराम नहीं लग रहा है। चोरी के विभिन्न पुलिस थानों में अलग-अलग मामलें दर्ज किए गए है। श्रीकोलायत पुलिस थाने में झझू निवासी हसन अली ने सत्तार खां, बुंदू खां, कासम खां, हनीफ खां व इमरान अली पर उसके खेत से तार व पाटिए चुराने का आरोप लगाया हैं। मामला 4 फरवरी का बताया जाता है। दूसरी ओर इंसा खातुन ने मजीद खां, बन्ने खां पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दंतौर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसके मुताबिक आरोपी 4 फरवरी को उसकी दुकान से चार गाटर, शटर, चूना पत्थर चोरी करने का आरोप लगाया है। मोटर साइकिल चोरी का मामला नोखा थाने में अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। उड़सर निवासी संदीप विश्नोई ने बताया कि 4 फरवरी को वह नोखा आया था और उसने अपनी मोटरसाइकिल पीपली चौक में खड़ी की थी। जब वह काम से वापस लौटा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। गंगाशहर थाने में इलेक्ट्रोनिक सामान चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। रामचन्द्र सिंह ने बताया कि वह चौकीदारी का काम करता है तथा बीती रात अज्ञात जने उसकी दुकान से पुराना इलेक्ट्रोनिक सामान चोरी कर ले गए।