हाईवे पर बस व ई-रिक्शा की भिड़ंत, हादसे में तीन की मौत

Bus and e-rickshaw collide on highway, three killed in accident
Spread the love

बीकानेर। बस-ई-रिक्शा की भिड़ंत में तीन जनों की मौत हो गई है। जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बीती देर रात को अनूपगढ़ नेशनल हाइवे 911 पर गांव 23 ए मोड़ के पास हुआ। जहां एक ई-रिक्शा तथा एक निजी ट्रैवल्स कम्पनी की बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दो मृतकों की ही पहचान हो गई है, जबकि तीसरे मृतक की पुलिस पहचान करने का प्रयास कर रही है। जिस मृतक की शिनाख्त नहीं हुई, उसके पास हेतराम नाम लिखा हुआ एक एटीएम मिला है। यह एटीएम मृतक का है या किसी अन्य सगे संबंधी का? इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बूटाराम ने बताया कि अपने ताया सुखराम बावरी (55) पुत्र नंद सिंह निवासी चक 8 के, पिता राजसिंह बावरी (35) पुत्र नंद सिंह निवासी चक 8-के के एवं बुआ धनकौर बावरी (50) पत्नी दौलतराम बावरी निवासी चक 16-एक्स, तहसील श्रीकरणपुर को अपने गांव 8 के जाने के लिए अनूपगढ़ से एक ई-रिक्शा किराए पर करके दिया था। कुछ ही देर में गांव 23 ए मोड पर सामने से आ रही एक निजी बस ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। बस कुछ दूरी तक ई-रिक्शा को घसीटती हुई ले गई। ई-रिक्शा में सवार ई रिक्शा चालक रमन गुप्ता (40) पुत्र सतीष गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 17 नया 23, राजसिंह बावरी (35) तथा एक अन्य तीन व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो बुरी तरह से घायल हो गए। चिकित्सकों ने घायल हुए धनकौर बावरी (50) व सुखराम बावरी (55) को प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रैफर कर दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.