


बीकानेर। पिछले कुछ समय से सड़क हादसों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हाल ही में बाड़मेर में हुए भीषण सड़क हादसे को नहीं भुलाया जा सकता। इसके बाद भी हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे है। शनिवार सुबह गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक बस ने टै्रक्टर ट्रॉली को टक्कर मारी किंतु गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जबकि ट्रॉली पलटन से मूंगफली सड़क पर बिखर गई। मिली जानकारी के मुताबिक लोक परिवहन की नोखा रूट की यह बस गंगानगर चौराहे से रवाना हुई थी। बस म्यूजियम सर्किल, अम्बेडकर चौराहा, गोगागेट से होकर जैसे ही गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित जैन कॉलेज के चौराहे पर पहुंची। उसी दौरान मूंगफली से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली निकल रही थी। हादसा इतना भीषण था कि बस-ट्रेक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से निकल कर आगे चला गया। जबकि मूंगफली से भरी ट्रॉली सड़क पर पलट गई। भिड़ंत में बस के अगले शीशे चकनाचूर हो गए। हादसे के वक्त बस खचाखच भरी हुई थी। हादसा होने के बाद बस में सवार सवारियां आनन-फानन में नीचे उतर गई। बाद में सवारियों ने दूसरी बस पकड़कर आगे की यात्रा की। फिलहाल इस हादसे में किसी को किसी प्रकार की चोटें या नुकसान नहीं हुआ है।