


बीकानेर। बीत शुक्रवार को शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को नापासर हाल कुम्हारों की मोड़ गंगाशहर निवासी 55 वर्षीय सत्यनारायण सोनी ने मोहता सराय क्षेत्र की सडक़ पर खुद को आग के हवाले कर दिया। जिसे लोगों ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। लेकिन आज यानि बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।