जिले में आपराधिक घटनाओं को लेकर कारोबारियों ने पुलिस अधीक्षक से की चर्चा

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने दाताश्री रामेश्वरानंद महाराज के सान्निध्य में पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा से शिष्टाचार भेंट करते हुए शहर को भयमुक्त बनाने व मुख्य बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने बाबत चर्चा की। अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भीलवाड़ा की तर्ज पर यहां के उद्यमी व व्यापारी के लिए भी फोर्मेट सिस्टम का उपयोग किया जाए जिससे कारोबारी पुलिस प्रशासन को गुप्त रूप से अपने साथ घट जाने वाली घटना की आशंका से अवगत करवा पायेगा। साथ ही बीकानेर शहर में आए दिन उद्यमी एवं व्यापारी के साथ घटित होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रशासन को सभी औद्योगिक क्षेत्रों व शहर के मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए और इन कैमरों का सीधा सम्पर्क अभय कमांड से करवाना चाहिए ताकि ऐसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की आसानी से पहचान की जा सके और उनकी गिरफ्तारी कर कठोर सजा दिलवाई जा सके और शहर में जहां भी पुलिस चौकियां बनाई हुई है वहां पर स्थाई स्टाफ की नियुक्ति की जाए। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर की ट्रेफिक व्यवस्था की स्थिति काफी बदहाल है, इस हेतु मुख्य बाजारों में ट्रेफिक कर्मचारियों की अधिकाधिक ड्यूटी लगाई जाए। बाजारों की ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने हेतु केईएम रोड़ स्थित रतनबिहारी पार्क एवं स्टेशन रोड़ स्थित राजीव गांधी मार्ग पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आवागमन सुलभ हो सके। साथ ही मुख्य बाजारों के फुटपाथ व सड़क के किनारे अपनी अस्थाई दुकान लगाकर बैठे व्यक्तियों को हटाते हुए उनको अलग किसी स्थान का चिन्हीकरण करके शिफ्ट करवाया जाए। इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद के अध्यक्ष अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, सागर गाँव सरपंच रामदयाल गोदारा, दिनेश गहलोत आदि उपस्थित हुए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply