






बीकानेर। बीकानेर में एक निजी कम्पनी की ओर से छाछ के दामों में वृद्धि की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोट्स दुग्ध डेयरी की ओर से 200 एमएल छाछ के प्रति पैकेट में 3 रुपये बढ़ाए गए है। डेयरी की ओर से बताया गया कि मीठी, नमकीन और प्लेन तीनों वैरायटियों के 200 एमएल के पैक पर 3-3 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। कम्पनी की ओर से रमजान के महीने में की गई इस वृद्धि का कुछ लोगों ने विरोध भी किया है।