


बीकानेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन जोधपुर मुख्यालय में किया गया। जिसमें उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान निगम के एमडी ओम कसेंरा ने कनिष्ठ लेखाकार शारदा व्यास को उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। व्यास वर्तमान में वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय में कार्यरत है। समारोह की शुरूआत ध्वजारोहरण के साथ हुई।