


बीकानेर। जिले के चूरू जिले में गैंगस्टर संपत नेहरा द्वारा राजगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवेवाला को फोन कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने व रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हालांकि इस बारे में व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने 18 सितंबर को ही राजगढ़ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी, लेकिन पुलिस ने इस सूचना को अपने स्तर पर दबाए रखा। इधर, व्यापारी ने शुक्रवार को उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को इस बारे में अवगत कराया। शुक्रवार शाम राजगढ़ पहुंचे उपनेता प्रतिपक्ष ने व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम डोकवेवाला से मिलकर जानकारी ली। इसके बाद राठौड़ ने डीजीपी व एसओजी के एडीजी से फोन पर बात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष को सुरक्षा दिलवाने व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर चर्चा की। पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष डोकवेवाला की सुरक्षा के लिए एक सिपाही नियुक्त किया है।