


बीकानेर। बीकानेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक सडक़ हादसे में एक निजी अस्पताल का चिकित्सक व सहकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक श्रीडूंगरगढ़ के पास रविवार देर रात एक कैंपर और कार की आमने-सामने टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार डॉक्टर जगदीश रॉय और अस्पताल के सहयोगी प्रवीण व्यास सहित दो अन्य घायल हो गए। उसी मार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों ने घायलों को अपनी गाड़ी में डालकर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से बाद में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायलों के परिजन भी देर रात पीबीएम अस्पताल पहुंचे। देर रात तक पीबीएम अस्पताल में काफी भीड़ एकत्र हो गई। घायलों के सिर, पैर व हाथ में चोट आई है।