




बीकानेर। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने में अब बस तीन दिन और शेष रह गए है। ऐसे में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला गति पकडऩे लगा है। बीकानेर में शुक्रवार को बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सिद्धी कुमारी ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल नजर आए। बता दें कि इससे पूर्व सिद्धी कुमारी पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व लोगों के साथ कलक्ट्रेट पहुंची। उधर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूनम कंवर व कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किए। पूनम कंवर भाटी व भंवर सिंह भाटी अपने-अपने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचे।