हाईवे पर कार व बोलेरो की टक्कर, 2 की मौत, 12 जने घायल, प्रतियोगी परीक्षा देकर लौट रहे थे युवक

Car and Bolero collision on the highway, 2 killed, 12 injured, youths were returning after giving competitive exams
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर इलाके के गांव 71 एनपी के पास नेशनल हाइवे नंबर 911 पर गुरुवार देर शाम बोलेरो जीप सामने से आ रही कार से टकरा गई। बोलेरो सवार लोग रायसिंहनगर इलाके से पदमपुर क्षेत्र के चूनावढ़ में गांव तीस जीजी जा रहे थे। वहीं कार सवार तीन युवक श्रीगंगानगर में एक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होकर अनूपगढ़ लौट रहे थे। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है। शेष ग्यारह घायल बोलेरो में सवार थे। इन्हें समेजा और आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है। हादसे के बाद बोलेरो सडक़ पर पलट गई। इससे इसमें सवार चार बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक कार सवार युवक रियाज, नवरोज सोनी और दिव्यांश श्रीगंगानगर में प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के बाद अनूपगढ़ लौट रहे थे। रास्ते में गांव 71 एनपी के पास सामने से आ रही बोलेरो से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। इससे रियाज और नवरोज गंभीर घायल हो गए। उन्हें श्रीगंगानगर रैफर किया गया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। कार सवार तीसरे युवक दिव्यांश की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायल सुभाष ने बताया कि उसकी भतीजी के पुत्री का नामकरण गांव सात एलपीएम में था। इसके लिए वे चूनावढ़ इलाके के गांव तीस जीजी से बोलेरो पर रायसिंहनगर के गांव सात 7 एलपीएम आए थे। वहां से वे देर शाम गांव 30 जीजी के लिए रवाना हुए। चक 71 एनपी के पास सामने से आई कार से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो पलटने से इसमें सवार चार बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए।
हादसे में ये हुए घायल
हादसे में घायल हुए लोगों में खुशी (11) पुत्री कालूराम, विक्रम (7) पुत्र सुल्तान राम, अर्जुन (10) पुत्र मनीराम, निशा (10) पुत्री कालूराम , तनीषा (7) पुत्री मनीराम, सुभाष (21) पुत्र किशनलाल, सुमन (35) पत्नी मनीराम, सुल्तान राम (40) पुत्र किशनलाल, गीता (30) पत्नी सुल्तान राम, कर्ण (16) पुत्र सुल्तान राम, गौरा (22) पत्नी सुभाष शामिल हैं। इनमें सुमन, सुल्तान,अर्जुन और गौरां और अन्य अस्पतालों में रैफर किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.